(17रायपुरकैप्शन13)लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के आम चुनाव के लिए शेष 70 सीटों में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। राजधानी रायपुर के मठपुरैना स्थित शासकीय स्कूल परिसर में बनाए गए पोलिंग बूथों में बड़ी संख्या में वोटरों ने मतदान किया। पुरुषों के साथ -साथ महिला वोटरों की भी लम्बी कतारें देखी गईं।
17-Nov-23 08:31:29