रायपुर। गुढिय़ारी पड़ाव मैदान में दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस वर्ष डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी, दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी, बागबाहरा की चंडी देवी, खल्लारी की मां चंद्रहासिनी, रतनपुर की मां महामाया, धमतरी की बिलाईमाता, बालोद झलमला की गंगा मइया, रायपुर की मां बंजारी देवी और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा विराजित की गई है। त्रिपाठी ०००
19-Oct-23 07:15:20