(,जशपुर )आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आदि सेवा रथ को जशपुर विधायक और कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

  • 16-Sep-25 01:37 AM

,जशपुर  16 सितंबर (आरएनएस)। जशपुर 16 सितम्बर 25/ जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आज सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत और कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर  मुख्य ार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक कुमार जनपद पंचायत के अध्यक्ष गंगाराम भगत तथा आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त जय कर सिंह भी उपस्थित रहे । यह सेवा रथ जिले के विभिन्न ग्रामों एवं समुदायों तक अभियान का संदेश पहुँचाने, नजागरूकता बढ़ाने और सेवा कार्यों को गति प्रदान करने का महत्वपूर्ण साधन बनेगा।यह अभियान हमारे गाँव और हमारे समाज को आत्मनिर्भर, शिक्षित, स्वस्थ और सशक्त बनाने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अभियान का उद्देश्य है कि हर गाँव के लोग मिलकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएँ।इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन जिले के 417 गांव में किया जाएगा ।इस दौरान सभी ग्रामवासी आदि सहयोगी, आदि साथी के साथ मिलकर अपने सपनों का गाँव बनायेंगे । आदि कर्मयोगी अभियान समाज की जड़ों को मज़बूती देने और हर वर्ग तक रकारी योजनाओं एवं सेवाओं को पहुँचाने का सशक्त प्रयास है। सेवा पखवाड़ा, हमें समाज और गाँव-गाँव में सेवा की भावना को जागृत करने का वसर प्रदान करता है। सेवा रथ इस अभियान की आत्मा है, जो गाँवों तक संदेश और सहयोग लेकर जाएगा।"आदि सेवा रथ का मुख्य उद्देश्य ादिवासी समुदाय सहित सभी ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता, सरकारी योजनाओं और सामाजिक जागरूकता से जोडऩा है। यह रथ गाँव-गाँव जाकर प्रचार-प्रसार करेगा, जिससे आमजन को जानकारी के साथ-साथ प्रेरणा भी मिलेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment