
(अंबिकापुर)आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, पकड़े जाने पर बांधकर की गई पिटाई, फिर सौंप दी गई प्रेमिका
- 24-Sep-25 08:26 AM
- 0
- 0
अंबिकापुर, 24 सितंबर (आरएनएस )। सरगुजा संभाग के लखनपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर आधी रात पहुंचा। लेकिन उसके इरादों पर उस वक्त पानी फिर गया, जब लड़की के परिजनों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद युवक को पकड़कर उसके हाथ-पांव बांध दिए गए और जमकर पिटाई की गई।
घटना सूरजपुर जिले के तेलाई कछार गांव* के युवक की है, जो अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पुहपुटरा गांव पहुंचा था। युवक और महिला दोनों पहले से शादीशुदा हैं, लेकिन उनके बीच प्रेम संबंध जारी था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद भी दोनों एक-दूसरे से लगातार मोबाइल पर संपर्क में थे।
जब युवक महिला से मिलने उसके घर घुसा, तभी परिजनों की नजर उस पर पड़ गई। इसके बाद गांववालों ने युवक और महिला दोनों के हाथ-पैर बांधकर घर में ही कैद कर लिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है।
इसके बाद गांव में एक सामाजिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचायत ने फैसला सुनाते हुए महिला को उसके प्रेमी के हवाले करने का निर्णय लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
फिलहाल, पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है और आगे की कार्रवाई सामाजिक निर्णय के अनुसार नहीं, बल्कि कानूनी प्रक्रिया के तहत किए जाने की बात कह रही है।
०००००
Related Articles
Comments
- No Comments...