
(अंबिकापुर) *अंबिकापुर में गरबा आयोजन पर विवाद: एल्विस यादव के बाद अब गोविंदा के कार्यक्रम को लेकर विरोध तेज*
- 28-Sep-25 03:42 AM
- 0
- 0
अंबिकापुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। शहर में नवरात्रि के गरबा आयोजनों को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। यू-ट्यूबर एल्विस यादव के गरबा कार्यक्रम के रद्द होने के बाद अब प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा के प्रस्तावित कार्यक्रम के खिलाफ भी विरोध की आवाजें उठने लगी हैं। रविवार शाम, यादव समाज और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने शहर के घड़ी चौक पर गोविंदा के पोस्टर को फाड़ा और उसमें आग लगाने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एल्विस यादव का कार्यक्रम रद्द किया गया, तो फिर गोविंदा के कार्यक्रम की अनुमति कैसे दी जा सकती है। उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए गोविंदा के कार्यक्रम को भी रद्द करने की मांग की है। यह कार्यक्रम सोमवार को शहर के एक निजी होटल में होना प्रस्तावित है, जिसकी पुष्टि आयोजकों द्वारा पहले ही की जा चुकी है। इस पूरे मामले ने शहर में धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की रूपरेखा को लेकर नई बहस छेड़ दी है। पहले एल्विस यादव के कार्यक्रम पर आपत्ति जताकर उसे रद्द करवाया गया, और अब गोविंदा के खिलाफ भी आवाजें उठने लगी हैं। राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक का कहना है कि जब एल्विस यादव का कार्यक्रम रद्द किया गया तो समान नियम सभी पर लागू होने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंदा की कई फिल्मों के गानों में भी अश्लीलता नजर आती है, जो सांस्कृतिक मूल्यों के खिलाफ है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता आलोक दुबे ने एक अलग रुख अपनाते हुए कहा कि एल्विस यादव को अतिथि के रूप में सम्मान दिया जाना चाहिए था। उन्होंने आयोजकों और विरोध कर रहे समूहों के बीच संवाद की कमी को लेकर चिंता जताई और कहा कि कलाकारों को सम्मान मिलना चाहिए। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस स्थिति में क्या निर्णय लेता है और नवरात्रि के इस पर्व को सांप्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक गरिमा के साथ कैसे सम्पन्न कराया जाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...