(अंबिकापुर) *अंबिकापुर में गरबा-डांडिया कार्यक्रम रद्द, यादव समाज ने जताया विरोध*

  • 29-Sep-25 03:24 AM

अंबिकापुर, 29 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में नवरात्रि के मौके पर आयोजित गरबा-डांडिया कार्यक्रम इस बार विवादों में घिर गया। शनिवार, 27 सितंबर को प्रस्तावित कार्यक्रम में मशहूर यूट्यूबर *एल्विश यादव* और सोशल मीडिया स्टार *अंजली अरोड़ा* को प्रस्तुति देनी थी, लेकिन स्थानीय हिंदू संगठनों के विरोध के चलते इन दोनों के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। इस घटनाक्रम ने शहर के सांस्कृतिक माहौल को काफी प्रभावित किया है। यूट्यूबर एल्विश यादव जब अंबिकापुर पहुंचे, तो कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को घेरने की कोशिश की। स्थिति तनावपूर्ण होती इससे पहले पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल दिया। इसके बाद अगले दिन अंजली अरोड़ा का भी कार्यक्रम प्रशासन द्वारा रद्द कर दिया गया। दोनों कलाकार बिना प्रस्तुति दिए लौट गए। इस घटनाक्रम के बाद *यादव समाज* में भारी नाराजग़ी देखी गई। समाज के प्रतिनिधियों ने इसे सांस्कृतिक आज़ादी पर हमला बताते हुए विरोध जताया और स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि केवल एफआईआर या सोशल मीडिया कंटेंट के आधार पर किसी कलाकार को मंच से दूर रखना अनुचित है। समाज के नेता *नरेंद्र यादव* ने बयान में कहा कि एल्विश यादव के खिलाफ जो भी आरोप हैं, उन पर अभी न्यायालय का फैसला नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म की आड़ में कुछ तत्व अंबिकापुर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं। यादव समाज ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह कलाकारों के कार्यक्रमों को रोका जाता रहा, तो आने वाले दिनों में गोविंदा समेत अन्य लोकप्रिय कलाकारों के शो भी नहीं होने दिए जाएंगे। समाज ने यह भी चिंता जताई कि इन घटनाओं से अंबिकापुर की *सांस्कृतिक पहचान* को नुकसान पहुंचेगा और बड़े कलाकार भविष्य में यहां कार्यक्रम करने से परहेज कर सकते हैं। प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए यादव समाज ने कार्यक्रम रद्द होने को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात बताया और भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराने की मांग की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment