(अंबिकापुर) दो साल के मासूम को पिता ने पटक-पटककर मार डाला

  • 17-Sep-25 01:35 AM

अंबिकापुर,17 सितबंर (आरएनएस) जिले की दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में एक कलयुगी पिता ने अपने दो साल के बेटे को बेहरमी से पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मासूम को तत्काल मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय पहुंचाय गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम करजी निवासी जुगलाल सिंह ने अपनी पत्नी विनीता सिंह को फ ोन बताया कि तेरे बेटे हर्षित को मौत के घाट उतार रहा हूं। जिसे सुनकर विनीता सदमे में आ गई और हड़बड़ाकर  मायके से ससुराल आने की तैयारी कर ही रही थी कि उसी दौरान एक और कॉल आया और बताया गया कि उनका बेटा हर्षित की मौत हो गई है उसे उसके पिता ने उसकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि विनीता सिंह और जुगलाल सिंह की साल 2022 में शादी हुई थी। कुछ दिन ठीक चला फिर शराब पीकर आए दिन मारपीट करना शुरु कर दिया था। जिसके बाद बेटे हर्षित को लेकर मायके चली गई। वह एक साल से अपने मायके मैनपाट के रोपाखार में रह रही थी।  इसी दौरान एक दिन  जुगलाल ने कहा कि वह अपने बेटे के बिना जी नहीं पाएगा और इसी बहाने उसे अपने साथ अपने घर ले गया। इसके बाद आज अचानक उसने उसी बेटे को पटक-पटककर उसकी जान ले ली। पीडि़त मां ने आरोपी पति के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment