(अंबिकापुर) बड़ी बहन से मोबाईल को लेकर हुआ विवाद, छोटी बहन ने कर ली खुदकुशी

  • 20-Sep-25 01:18 AM

अंबिकापुर, 20 सितबंर (आरएनएस)। अंबिकापुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंधला गाँव में एक 10वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी बड़ी बहन से मोबाइल को लेकर हुए झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है
मिली जानकारी के अनुसार मृतका और उसकी बड़ी बहन के बीच मोबाइल फ ोन के इस्तेमाल को लेकर बहस हुई, जिसके बाद बड़ी बहन ने मोबाइल छिपा दिया। इस बात से नाराज होकर छोटी बहन ने सिर के जूं मारने वाली दवा का सेवन कर लिया। परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। मृतका के पिता ने इस घटना का मुख्य कारण मोबाइल फ ोन को बताते हुए कहा कि यह बच्चों के लिए खतरनाक है और इसके कारण घरों में अक्सर झगड़े होते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment