(अंबिकापुर) मेडिकल कॉलेज से दो कैदी फरार – सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
- 22-Oct-25 06:26 AM
- 0
- 0
अंबिकापुर, 22 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला मेडिकल कॉलेज के जेल वार्ड से दो बंदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। दिवाली की रात करीब 3 बजे दोनों कैदी इलाज के दौरान सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कैदी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के विशेष जेल वार्ड में भर्ती थे। रात के समय तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद वे फरार होने में सफल रहे। इस गंभीर लापरवाही पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि फरार बंदियों ने कुछ दिन पहले जेल प्रशासन पर प्रताडऩा का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके, सुरक्षा व्यवस्था में चूक के चलते वे भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों कैदियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और मामले की जांच जारी है। घटना ने जेल वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...