(अंबिकापुर) वन परिक्षेत्र अधिकारी पर सूचना के अधिकार के उल्लंघन का आरोप

  • 09-Oct-25 06:27 AM

०  नरवा विकास योजना के निर्माण कार्यों की जानकारी छिपाने की आशंका
अंबिकापुर, 09 अक्टूबर (आरएनएस)।  वन विभाग अंबिकापुर के परिक्षेत्र अधिकारी पर सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 (क्रञ्जढ्ढ ्रष्ह्ल) के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा है। मामला नरवा विकास योजना के अंतर्गत किए गए निर्माण कार्यों से जुड़ा है।
आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार सिंह ने वन विभाग से नरवा विकास योजना के तहत कराए गए निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी मांगी थी। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विभाग द्वारा जानकारी का अवलोकन तो कराया गया, लेकिन अवलोकन के बाद चिह्नित दस्तावेजों की प्रतियां उपलब्ध नहीं कराई गईं।
जानकारी  उपलब्ध न कराना अधिनियम की धारा 2(जे) का उल्लंघन है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नागरिकों को न केवल सूचना देखने, बल्कि उसकी प्रमाणित प्रति प्राप्त करने का भी अधिकार है।
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में संबंधित अधिकारी द्वारा जानकारी छिपाने की कोशिश की जा रही है, जिससे नरवा विकास योजना के तहत हुए निर्माण कार्यों में गड़बड़ी या भ्रष्टाचार की आशंका गहराती जा रही है।
आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि वन विभाग का यह रवैया पारदर्शिता के सिद्धांत के विरुद्ध है। जब चिह्नित जानकारी देने से परहेज किया जा रहा है, तो यह स्पष्ट संकेत है कि कुछ न कुछ अनियमितता जरूर हुई है।
इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता जल्द ही राज्य सूचना आयोग में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके और आम जनता के सूचना पाने के अधिकार की रक्षा की जा सके,वन विभाग के कार्यों की निष्पक्ष जांच कर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment