(अंबिकापुर) सीतापुर वन परिक्षेत्र में हाथी गिरा पुराने कुएं में, रेस्क्यू अभियान जारी

  • 22-Sep-25 05:44 AM


अंबिकापुर, 21 सितम्बर (आरएनएस)। सरगाखेजुरपारा गांव में सोमवार सुबह एक जंगली हाथी पुराने और गहरे कुएं में गिर गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना सीतापुर वन परिक्षेत्र की है, जहां एक किसान के घर के पास से गुजरते समय हाथी फिसलन भरे सकरे रास्ते पर चलते हुए संतुलन खो बैठा और रास्ते के किनारे स्थित मिट्टी के पुराने कुएं में जा गिरा।
हाथी के गिरने की तेज आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। खबर मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
फिलहाल हाथी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम पूरी मुस्तैदी से प्रयास कर रही है। कुएं की गहराई और रास्ते की स्थिति को देखते हुए बचाव कार्य में सावधानी बरती जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और उसे सुरक्षित निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है। ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू में सहयोग किया है और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बचाव कार्य में बाधा न डालें और दूरी बनाए रखें।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment