(अंबिकापुर-रायपुर) आचार संहिता का उल्लंघन : टीएस सिंहदेव को नोटिस जारी

  • 30-Oct-23 10:49 AM

अंबिकापुर-रायपुर, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री अंबिकापुर कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नोटिस भेजा गया है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग तथा विकास कार्यो की उपलब्धियों का वीडियो इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म में उपयोग करने के चलते टीएस सिंहदेव को यह नोटिस जारी किया गया है।
शिकायतकर्ता भाजपा के आलोक दुबे ने वीडियो और इंटरनेट मीडिया के अपलोड पोस्ट के साथ भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपकर सिंहदेव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया था। इसी शिकायत के आधार पर अंबिकापुर की रिटर्निंग आफिसर पूजा बंसल ने नोटिस जारी कर श्री सिंहदेव से जबाब मांगा हैं।
आलोक दुबे ने शिकायत की थी कि सिंहदेव आधिकारिक इंटरनेट मीडिया फेसबुक अकाउंट में बिना अनुमति स्वास्थ्य विभाग एवं अंबिकापुर मेडिकल कालेज, चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय सुविधाओं का प्रचार-प्रसार किया गया है। साथ ही शासकीय योजना के प्रचार में चुनाव चिन्ह प्रदर्शित किया गया है।
डीके-
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment