(अनुपपुर)लोको पायलट की पत्नियों ने खोला मोचार्: रेलवे स्टेशन पर की जमकर नारेबाजी, अधिकारियों से लगाई मदद की गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला
- 15-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
अनूपपुर 15 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर में लोको पायलट (रुशष्श क्कद्बद्यशह्ल) की पत्नियों ने रेलवे विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सैकड़ों की संख्या में लोको पायलट की पत्नियां अपने बच्चों को लेकर बिजुरी रेलवे स्टेशन पहुंच गई। जहां उन्होंने रेलवे प्रशासन पर पतियों से नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया हैं। इसे लेकर पत्नियों ने जमकर नारेबाजी भी की।दरअसल, अनूपपुर के बिजुरी रेलवे में पदस्थ करीब लगभग 200 लोको पायलट को सात से दस दिनों के लिए पेंड्रा में ड्यूटी के लिए भेजा जाता है। इससे परेशान पत्नियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अधिकारी से मदद की गुहार लगाई। पत्नियों का कहना है कि हमारे पतियों को सात से दस दिनों के लिए घर से दूर भेज दिए जाता है।जिससे घर परिवार में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर उनके पति घर पर उपलब्ध नहीं होने से महिलाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शनिवार को इसे लेकिर लोको पायलट की पत्नियां बिजुरी रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां उन्होंने अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। वहीं इस पूरे मामले में रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...