(अभनपुर-रायपुर) हाइवा ट्रक ने रौंदा : दो मासूम के साथ पिता की मौत
- 12-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
अभनपुर-रायपुर, 12 दिसंबर (आरएनएस)। दो बच्चों को बाइक में बिठाकर स्कूल छोडऩे जा रहे एक बाइक सवार को एक तेज रफ़्तार हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों मासूमों के साथ पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा चालक मौके से भाग निकला। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर में गोबरा नवापारा के तर्री रोड पर स्थित बगदेही स्कूल के पास मंगलवर की सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने सामने जा रही एक बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक चालक और उसके दोनों बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी हाईवा चालक ने भाग कर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगा जाम हो गए और घटना की पुलिस को सूचना दे दी है। इससे इलाके के लोग में भारी रोष है। वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग इक_ा हो गए हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इससे सड़क पर जाम भी लग गया है। बताया जाता है कि मृतक गोबरा नवापारा के गोडपारा का ही रहने वाला था, जो अपने बच्चों को ग्राम तर्री स्थित स्कूल छोडऩे जा रहा था।डीके-
Related Articles
Comments
- No Comments...