(अमेठी)अमृत कलश यात्रा को डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-नेहरू युवा केन्द्र और युवक मंगल दल के 27 युवा स्वयं सेवक अमृत कलश के साथ गए लखनऊअमेठी 27 अक्टूबर (आरएनएस)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का जिले में भव्य आयोजन हुआ।शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने हरी झण्डी दिखाकर अमृत कलश यात्रा को लखनऊ के लिये रवाना किया। अमृत कलश यात्रा में नेहरू युवा केन्द्र और युवक मंगल दल के 27 युवा स्वयं सेवकों ने अमृत कलश लेकर जिला युवा कल्याण अधिकारी काशीनाथ के नेतृत्व में बस द्वारा प्रस्थान किये। अमृत कलश यात्रा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र आराधना राज ने बताया कि जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिले में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का ग्राम पंचायतों विकास खण्डों नगर पंचायतों नगर पालिका परिषद तथा जिला मुख्यालय में प्रशासन एवं विकास विभाग के सहयोग से सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। जिले के जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ अधिकारियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग मिला। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी प्रवीणा शुक्ला जिला पर्यटन एवं सूचना अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...