(अमेठी)खाटू श्याम की शोभा यात्रा में थिरके श्रद्धालु

  • 01-Oct-23 12:00 AM

अमेठी 1 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर में रविवार को श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में खाटू श्याम की विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।रविवार को प्रात: काल निर्धारित मुहूर्त में नगर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर भगवान खाटू श्याम की पूजा अर्चना के बाद ध्वज निशान की पूजा हुई।श्याम जी की ज्योति जली, श्रद्धालुओं में ध्वज निशान वितरित किया गया।तत्पश्चात शोभा यात्रा नगर के गांधी चौक पहुंची वहां से सागरा तिराहा होते हुए राजर्षि तिराहा पहुंची जहां से रामलीला मैदान के रास्ते अंबेडकर तिराहा पहुंची।जगह-जगह श्रद्धालु श्याम जी के जयकारे लगाते हुए थिरक रहे थे, आगे-आगे ज्योति के साथ श्याम जी का रथ चल रहा था जिसमें वाद्य यंत्र सुमधुर ध्वनि में जयकारे और भजन के साथ बज रहे थे। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा शोभा यात्रियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।दुर्गापुर रोड स्थित सेलिब्रेशन पॉइंट पर पहुंचकर शोभा यात्रा संपन्न हुई।आयोजन समिति की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई थी।श्याम मित्र मंडल के कार्यकर्ता पूरी चौकसी के साथ व्यवस्था में लगे रहे। सुरक्षा और शांति व्यवस्था की दृष्टिकोण से जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे प्रशासनिक अमला भ्रमणशील रहा। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष बच्चे शामिल हुए।श्याम मित्र मंडल की ओर से रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment