(अमेठी)जाम की समस्या से जूझ रहे यात्री

  • 28-Sep-25 12:00 AM

अमेठी 28 सितंबर। शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा महोत्सव के कारण सड़कों पर जगह-जगह पंडाल लगे हुए हैं। उसमें सड़कों के किनारे पटरियों पर फैली दुकान गुमटी और ठेला के साथ ही नगर में हो रहे भारी वाहनों का प्रवेश इन दिनों जाम की समस्या को बढ़ावा दे रहा है। विभिन्न चौराहे पर खड़े सुरक्षा कर्मी समस्या से निपटने में कमजोर साबित हो रहे हैं। वहीं सड़क पर दुकानों के सामने खड़े बेतरतीब वाहन भी लोगों के लिए परेशानी का सबब हो रहे हैं।पुलिस नगर में भ्रमण करती नजर आती है किंतु समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है।जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को नगर के सगरा तिराहा गांधी चौक राजर्षि तिराहा डॉ आंबेडकर तिराहा जाम की चपेट में रहे जिसमें लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। अन्य दिनों में रोडवेज बस स्टॉप पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस जूनियर हाई स्कूल तक तथा सबसे अधिक समस्या डाकखाना तिराहा रजिस्ट्री ऑफिस के सामने होती है जहां सैकड़ों की तादाद में वाहन सड़क के किनारे पर खड़े रहते हैं। इसी तरह तहसील के सामने भी वाहनों की कतार लगी रहती है। सड़क की पटरियों पर सजी दुकानें आदि कारण से प्राय: राहगीर जाम में फँस कर कराहते रहते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment