(अमेठी)देवी मन्दिरों में माँ कात्यायनी की पूजा को उमड़े श्रद्धालु
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अमेठी 28 सितम्बर।शारदीय नवरात्र के सातवें दिन षष्ठी तिथि रविवार को जिले के देवी मन्दिरों में श्रद्धालुओं ने माँ कात्यायनी की पूजा अर्चना की। व्रतियों ने विधि विधान से माँ का पूजन अर्चन और पाठ किया। माँ आदि शक्ति दुर्गा के षष्टम स्वरूप कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है।बताया गया है कि माँ कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं।भगवान कृष्ण को पतिरूप में पाने के लिए ब्रज की गोपियों ने इन्हीं की पूजा कालिन्दी-यमुना के तट पर की थी। ये ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं।माँ कात्यायनी का स्वरूप अत्यंत चमकीला और भास्वर है। इनकी चार भुजाएँ हैं। माताजी का दाहिनी तरफ का ऊपरवाला हाथ अभयमुद्रा में तथा नीचे वाला वरमुद्रा में है। बाईं तरफ के ऊपरवाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल-पुष्प सुशोभित है। इनका वाहन सिंह है। माँ कात्यायनी की भक्ति और उपासना द्वारा मनुष्य को बड़ी सरलता से अर्थ धर्म काम मोक्ष चारों फलों की प्राप्ति हो जाती है। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौकिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है। नगर स्थित देवीपाटन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी गायत्री मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।संग्रामपुर स्थित सिद्ध पीठ माँ कालिकन धाम में भोर से ही भक्तो की कतार लग गयी यहां श्रद्धालुओं ने माँ का दर्शन और पूजन अर्चन किया।टिकरी चढ़ाने के लिए भी माँ के दरबार में भीड़ रही धमसा धाम मवई धाम बूढऩ माता धाम दुर्गन भवानी सती महरानी काली माता सहित विभिन्न देवी मंदिरो में श्रद्धालु पहुंचे।घंटा घडिय़ाल की मधुर ध्वनि से चारो ओर वातावरण भक्तिमय हो गया है।पूजा पण्डालों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...