(अमेठी)धनतेरस और दीपावली को लेकर सज रहे बाजार

  • 21-Oct-24 12:00 AM

अमेठी 21 अक्टूबर (आरएनएस)।प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर जिले में जमकर तैयारी की जा रही है।बाजारों में धनतेरस और दीपावली को लेकर दुकाने सज रही हैं लोग अपने घरो में साजसज्जा कर रहे हैं।प्रशासन भी त्यौहार को लेकर सजग है नगर अमेठी में आभूषण बर्तन कपड़े लाई च्यूरा और मिठाई के खिलौने की दुकाने त्यौहार के स्वागत में सज गयी है।धनतेरस पर प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ सामान की खरीददारी करेगा इसे लेकर दुकानदार पूरी तैयारी कर रहे हैं। दुकानों में सामानो की सजावट देखने लायक है धनतेरस दीपावली के पहले आने वाला एक बड़ा पर्व है। धन में वृद्धि तथा सुख समृद्धि के लिए इस दिन खरीददारी का विशेष महत्व है। स्वर्ण और चांदी के आभूषण खरीदने के पीछे का भी यही दर्शन है कि हर्ष और संपन्नता पूरे वर्ष बनी रहती है।बताया जाता है कि इस दिन न सिर्फ सोना और चांदी बल्?कि वो चीजें भी खरीद सकते हैं जो आपके कार्य से संबंधित हों। यहीं नहीं आप धनतेरस पर झाड़ू भी अवश्?य खरीदें क्योंकि झाड़ू में माता लक्ष्मी की वास होता है। इस दिन खरीददारी का विशेष महत्व है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment