(अमेठी)नोडल अधिकारी और डीएम ने झाडू लगाकर स्वच्छता कार्यक्रम में की भागीदारी
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
अमेठी 1 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक दिन एक घंटा विशेष सफाई अभियान के तहत शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी पंकज कुमार व जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में जगदीशपुर स्थित यूपीएसआईडीसी के होली पार्क में विशेष सफाई अभियान चलाकर गांधी जयन्ती के पूर्व स्वच्छांजलि दी गई।नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान को लेकर जन जागरूकता हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और झाडू लगाकर श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी निभाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा अधीक्षण अभियंता विद्युत ललित कृष्णा डीपीआरओ श्रीकांत यादव उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों उद्यमियों छात्र-छात्राओं व गणमान्य नागरिकों ने सफाई अभियान में सम्मिलित होकर सामूहिक रूप से श्रमदान किया।कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा इस मौके पर कलेक्ट्रेट सभागार में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जनपद के सभी ग्राम पंचायत व नगर निकायों के सभी वार्डो में आज गांधी जयंती से एक दिन पूर्व एक घंटा विशेष सफाई अभियान चलाया गया। वहीं नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक डॉ राधनाराज के निर्देशन में व राष्ट्रीय स्वयं सेवक विवेक मिश्र के नेतृत्व में श्री रामकरन सिंह इंटर कॉलेज नरैनी अमेठी में प्रश्नोत्तरी ज्ञान प्रतियोगिता और सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमें गांधी जी के विचारों एवं उनके जीवन से संबंधित विविध प्रश्न पूछे गये।सबसे ज्यादा प्रश्नों के उत्तर देने वाले तीन प्रतिभागियों को चुना गया।जिनमें सौरभ मौर्य ने प्रथम रंजीत ने द्वितीय तथा अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह तथा उपनिदेशक डॉ आराधना रॉज और प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।गांव में स्थित माता फूल मती धाम में क्लीन इंडिया 3.0 की ओपनिग करते हुए सभी के साथ धाम के प्रांगण की साफ सफाई की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र करते हुए मंदिर के परिसर में सभी को स्वच्छता की सपथ दिलाई गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...