(अमेठी)पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरिगेशन योजना का लाभ लेने को कृषक कराएं पंजीकरण

  • 01-Oct-23 12:00 AM

अमेठी 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित क्वपर ड्रॉप मोर क्रापÓ माइक्रो इरिगेशन योजना में वर्ष 2023-24 में 1027 हे0 का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जनपद में इस योजना को क्रियान्वित करने हेतु शासन स्तर से जयपुर, राजस्थान फर्म को नामित किया गया है। उक्त फर्म जनपद में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीकी के प्रचार प्रसार के साथ ही पद्धति स्थापना का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि उक्त योजना से लाभान्वित होने हेतु कृषक को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण होने के उपरान्त कृषक अंश का भुगतान कर सिंचाई पद्धति की स्थापना कर सकते हैं। उक्त योजना अंतर्गत लघु/सीमांत कृषकों को 75 से 90 फीसदी एवं अन्य कृषकों को 65 से 80 फीसदी तक का अनुदान अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से भूगर्भ जल की बचत के साथ-साथ पैदावार में भी वृद्धि होती है। इच्छुक कृषक ऑनलाइन पंजीकरण कराकर कृषक अंश विभागीय खाते में ऑनलाइन जमा कर दे। तत्पश्चात नामित फर्म द्वारा सिंचाई पद्धति स्थापित कर दी जाएगी, साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों को उक्त योजना में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment