(अमेठी)पांच किमी वॉक रेस 2 अक्टूबर को

  • 28-Sep-25 12:00 AM

अमेठी 28 सितम्बर। उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भॉति राष्ट्रीय पर्व 02 अक्टूबर 2025 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर पुरूष महिला वर्ग का 5 कि मी वॉक रेस (पैदल चाल) का आयोजन जनपद के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त रेस में प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों में से प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम एवं पष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष महिला खिलाडिय़ों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि जनपद के स्थानीय विद्यालय के खिलाडिय़ों एवं स्थानीय खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु 02 अक्टूबर को प्रात: 07:30 बजे जिला खेल कार्यालय अमेठी में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment