(अमेठी)पूजा पंडालों में हुआ भंडारे का आयोजन

  • 27-Oct-23 12:00 AM

अमेठी 27 अक्टूबर (आरएनएस)। दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान शुक्रवार को विभिन्न पूजा पंडालो पर भंडारे का आयोजन किया गया। नगर और ग्रामीण अंचल में भंडारे की धूम रही कहीं दुखदुरिया कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कल शनिवार को चंद्र ग्रहण लगने के कारण सूतक काल के पूर्व ही कहीं कहीं विसर्जन की तैयारी कर ली गई है।इसके लिए अधिकांश स्थानों पर शुक्रवार को ही भंडारे का आयोजन किया गया। कल पूर्णिमा के दिन प्रात काल लोग हवन करने के उपरांत प्रतिमाओं को विसर्जन स्थल पर ले जाने की तैयारी करेंगे। कहीं-कहीं जहां विसर्जन होने में विलंब होगा वह चंद्र ग्रहण के उपरांत विसर्जन को लेकर तैयारी कर रहे हैं।भंडारे में बड़ी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पूजा पंडालो पर प्रसाद ग्रहण किया। शुक्रवार को कालिकन धाम में भी जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment