(अमेठी)प्रभारी मंत्री ने अस्पताल स्कूल गौशाला आदि का किया निरीक्षण
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
अमेठी 21अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए और संबंधित को हिदायत दी। इसके बाद वह गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे जहां संबंधित को संरक्षित पशुओं के आहार रखरखाव और उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का भी स्थलीय निरीक्षण किया। स्थानीय विकासखंड के भरथी लोनियापुर प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां आंगनबाड़ी केंद्र में उन्होंने गोद भराई और अन्नप्राशन की रस्म निभाई। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया यहां कक्षा 5 के बच्चों से किताब पढ़वाई। विद्यालय की व्यवस्था का निरीक्षण किया। यहां खंड शिक्षा अधिकारी पूजा देवी और प्रधानाध्यापिका लता यादव ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।विद्यालय के बच्चों ने पुष्वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्र सहित संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...