(अमेठी) हेडमास्टरों के लिए विकसित होगी दायित्व पुस्तिका
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
गठित 9 सदस्यीय टीम में भेटुआ के बीईओ भी शामिलभेटुआ अमेठी 28 सितम्बर। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ संतोष कुमार यादव को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा गठित 9 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। यह टीम उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रमुखों के लिए दायित्व विषयक हस्त पुस्तिका विकसित करने के लिए बनाई गई है। टीम की बैठक 29 और 30 सितंबर को परिषद मुख्यालय लखनऊ में आयोजित की जाएगी। इस टीम में उन्नाव से डायट प्राचार्य बाराबंकी सुल्तानपुर और कानपुर नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा बाराबंकी गाजीपुर लखनऊ तथा आगरा से एक एक खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हैं।इस टीम का उद्देश्य उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रमुखों के लिए दायित्व विषयक हस्त पुस्तिका विकसित करना है जिससे उन्हें अपने दायित्वों को प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिल सके। अमेठी से खंड शिक्षा अधिकारी भेंटुआ के चयन पर शुभचिंतकों ने खुशी जताई है और उम्मीद है कि डॉ संतोष कुमार यादव की टीम में भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...