(अम्बिकापुर) अंबिकापुर एयरपोर्ट से कई शहर सीधे जुड़ेंगे, अब रायपुर के लिए भरेगी उड़ान

  • 21-Oct-24 08:03 AM

अंबिकापुर, 21 अक्टूबर (आरएनएस)।  महामाया एयरपोर्ट से आज रायपुर के लिए उड़ान भरेगी। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित दरिमा एयरपोर्ट नई उड़ान भरने के लिए तैयार है। इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किया। पीएम मोदी वाराणसी से इस एयरपोर्ट का शुभारंभ किया है।
माँ महामाया एयरपोर्ट से उड़ान का प्रस्तावित कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके अनुसार प्रस्तावित बिलासपुर से उड़ान सोमवार, शुक्रवार को दिल्ली ? जबलपुर ?जगदलपुर ?बिलासपुर?दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है द्य इसी प्रकार मंगलवार, गुरुवार को कोलकाता?बिलासपुर ? कोलकाता से, मंगलवार, गुरुवार को दिल्ली ? प्रयागराज ? बिलासपुर? प्रयागराज ?दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है
त्रिपाठी
00
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment