(अम्बिकापुर) गरबा कार्यक्रम को लेकर विवाद, हिंदू संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन

  • 27-Sep-25 10:51 AM

अम्बिकापुर, 27 सितबंर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में गरबा आयोजन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय निजी होटलों में प्रस्तावित गरबा कार्यक्रम का हिंदू संगठनों ने जोरदार विरोध किया है। आयोजकों द्वारा सोशल मीडिया और पोस्टरों के माध्यम से प्रचारित किए गए इस कार्यक्रम में सोशल मीडिया सेलिब्रिटी एल्विस यादव और अंजलि अरोड़ा को आमंत्रित किया गया था। इसी को लेकर विरोध तेज हो गया। हिंदू संगठनों ने कार्यक्रम को "संस्कृति के खिलाफ" बताते हुए आयोजन के पोस्टर को जलाया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि गरबा एक धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व है, जिसे अश्लीलता और व्यावसायिकता से जोड़कर उसका अपमान किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने आरोप लगाया कि कुछ होटल संचालक गरबा के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं और ऐसे आयोजनों से गरबा की पवित्रता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि होटलों में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए ताकि धार्मिक भावनाएं आहत न हों और सामाजिक माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment