(अम्बिकापुर) महामाया मंदिर परिसर में युवक पर जानलेवा चाकू से हमला

  • 03-Oct-25 11:36 AM

= डॉ. अजय चक्रधारी =
अंबिकापुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में बदमाशों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। शहर में चाकूबाजी की एक और गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया।
यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध महामाया मंदिर परिसर में हुई। घायल युवक की पहचान प्रिन्स के रूप में हुई है, जो मंदिर परिसर में नारियल फोडऩे का काम करता है। गुरुवार देर शाम, कुछ बदमाशों ने अचानक प्रिन्स पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में प्रिन्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश एवं मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर में लगातार हो रही इस तरह की वारदातों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment