
(अम्बिकापुर) मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार
- 09-Jul-25 12:04 PM
- 0
- 0
0 गिरफ्तारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
अंबिकापुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलेश्वरपुर थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन अमरजीत भगत कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री से मिलने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शिविर स्थल तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया और थाने ले गई।
अमरजीत भगत ने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पहले से सूचित किया था कि किसानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खाद और बीज की भारी कमी है। खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन खाद-बीज की अनुपलब्धता के चलते किसान परेशान हैं। मैनपाट क्षेत्र के किसान विशेष रूप से प्रभावित हैं, जहां आलू और टाऊ जैसी फसलें उगाई जाती हैं।
भगत ने सवाल उठाया कि जब वे केवल मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे, तो उन्हें थाने क्यों लाया गया? उन्होंने प्रशासन पर लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया।
इस पूरी घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...