(अम्बिकापुर) स्वच्छता पखवाड़ा... सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा रखने प्रेरित किया

  • 30-Sep-25 10:11 AM

= अजय चक्रधारी =
अम्बिकापुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। उमेश्वरपुर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत ग्राम के सार्वजनिक स्थलों मे साफ सफाई कर गांव वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। श्रीमती अमीन बाई और ग्राम के सरपंच श्रीमती सावित्री  ने स्वच्छता ही सेवा है, का  सार्वजनिक स्थलों मे भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम वाशियों से  घर, गलियां, बाजार, दुकान, शौचालय एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। साथ ही कचरा मुक्त एवं प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का संदेश भी दिया।


इस सेवा पखवाड़ा के दौरान सेक्टर अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता  ने ग्राम वासियो को स्वच्छता से जुड़े जानकारी दिए, जिससे पूरे गांव के लोग एकत्रित होकर समझा और जाना। ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह, सुभाष कुमार साहू, विश्राम सिंह एवं अन्य ग्रामवासी भी इस बैठक मे में शामिल हुए और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया। ग्राम वाशियों का कहना था कि स्वच्छता से न केवल गांव सुंदर बनेगा बल्कि स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। सार्वजनिक स्थलों का साफ -सफाई का उद्देश्य ग्रामीणजन अपने अपने मोहल्ले को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना और उन्हें अभियान से जोडऩा रहा।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment