(अयोध्या)अंगदान जीवनदान के सदृश्य : डॉ. बिजेंद्र सिंह
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-अवध विवि में विश्व फार्मेसी दिवस का हुआ आयोजनअयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस )। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 के उपलक्ष्य में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में विश्व फार्मेसी दिवस का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि औषधि निरीक्षक अयोध्या डॉ आलोक त्रिवेदी रहे। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने छात्रों को फार्मेसी क्षेत्र में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए थिंक हेल्थ थिंक फार्मेसिस्ट थीम के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट यह सुनिश्चित करते करता है कि मरीज़ों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति के लिए उचित और सुरक्षित दवाइयाँ प्राप्त हों, जिससे वह बेहतर स्वास्थ्य परिणाम प्राप्त कर सकें। फार्मासिस्ट की भूमिका स्वास्थ्य संरक्षण के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण होती है। कुलपति ने आशा व्यक्त किया कि सभी छात्र अपने कर्तव्य पालन के लिए कृत संकल्पित है। कुलपति ने अंगदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि प्रतिवर्ष लगभग 5 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु विभिन्न दुर्घटनाओं में हो जाती है। यदि उन्हें समय से अंगदान के लिए व्यवस्था सुनिश्चित हो तो बड़े स्तर पर जीवन को बचाया जा सकता है। अंगदान महादान, अंगदान जीवनदान पर फार्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित छात्र समूह के बीच जागरूकता का संदेश जनमानस के लिए प्रेरणा का संदेश है। अपने संबोधन में आलोक त्रिवेदी ने फार्मेसी क्षेत्र की उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा की तथा छात्रों को नई जानकारियों से अवगत कराया। डीन स्टूडेंट वेलफ़ेयर प्रो. नीलम पाठक ने अपने वक्तव्य में छात्रों को उत्साहित किया। निदेशक प्रो. शैलेंद्र कुमार ने विभाग की प्रगति पर बल देते हुए समाज में फैली दवाओं से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने और नवाचारों को अपनाकर सफल फार्मासिस्ट बनने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में अंगदान महादान , नशा उन्मूलन, तथा नुक्कड़ नाटक जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुलपति एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। रंगोली प्रतियोगिता जिसमें डी फार्मा के प्रथम विजेता रुकैया खान, विजय लक्ष्मी, आस्था, नाहिद फातिमा, फलक आफरीन द्वितीय विजेता डी फार्मा के नितिन, साक्षी, सहगल, दीपांजलि तृतीय विजेता बी.फार्मा क्षमा जायसवाल, निम्मी, अंशिका, स्नेहा, शुभी रही।पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता प्रथम विजेता अखिलेश यादव और विपिन यादव बी.फार्मा चतुर्थ वर्ष, द्वितीय विजेता नीलाक्षी मिश्रा बी.फार्मा द्वितीय वर्ष, तृतीय विजेता ओम त्रिपाठी बी.फार्मा द्वितीय वर्ष, प्रतियोगिता में प्रथम विजेता अंशिका (बी.फार्मा प्रथम वर्ष), आदित्य पाल (डी.फार्मा प्रथम वर्ष) म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता प्रथम विजेता अपूर्वा शाही (बी.फार्मा प्रथम वर्ष), अंकित कुमार (बी.फार्मा प्रथम वर्ष) फार्मा क्विज प्रतियोगिता प्रथम विजेता अजय यादव, द्वितीय खुशी गुप्ता, विकास गुप्ता, मॉडल प्रतियोगिता प्रथम विजेता बी.फार्मा प्रथम वर्ष अनुष्का गुप्ता, शिवानी पांडे, कशिश खान रही। द्वितीय विजेता डी.फार्मा प्रथम वर्ष सुयश पांडे, तनिष्क गुप्ता, तृतीय विजेता डी.फार्म द्वितीय वर्ष रुकैया खान, सैय्यद मामूम अंसारी रहे। पाठ्यक्रम कॉर्डिनेटर डॉ. अनिल यादव ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं संकाय सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की रूपरेखा डी. फार्म संयोजक डॉ. सिन्धू एवं विभागाध्यक्ष डॉ अंकुर श्रीवास्तव द्वारा तैयार की गई। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय, इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल साइंसेज़ के निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार्मेसी की निदेशक डॉ. शालिनी त्रिपाठी तथा कानपुर विश्वविद्यालय, इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार्मास्यूटिकल साइंसेज़ के एसोसिएट डॉ. अजय यादव ने सहभागिता की।
Related Articles
Comments
- No Comments...