(अयोध्या)अंडरपास बना लोगो की मुसीबत का कारण
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-रेल विभाग ने अडरपास तो बना दिया परन्तु जल निकासी प्रबंधन भूल गयागोसाईंगंज-अयोध्या(आरएनएस)। गोसाईंगंज कोतवाली इलाक़े के गद्दौपुर गुडूइया गांव के पास गेट नम्बर 92 सी पर रेलवे विभाग द्वारा बनाया गया अंडरपास लोगो की मुसीबत का कारण बना हुआ है। विभाग ने अंडरपास तो बना दिया परन्तु जल निकासी का प्रबंध करना भूल गया।जिससे आये दिन आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे।ब ुधवार की सुबह एक शिक्षक अपनी कार से विद्यालय जा रहे थे।वे जैसे ही अंडरपास पर पहुंचे तो पानी भरा मिला। पानी की मात्रा को कम समझ कर वे कार लेकर पार करने लगे परन्तु थोड़ी ही दूर पहुंचे तो गाड़ी तैरने लगी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब यह नजारा देखा तो ट्रैक्टर बुलाकर कार को खिंचवाया,तब जाकर गाड़ी बाहर निकली।इस अंडरपास से दसियों गांवों के तकरीबन दस हजार की आबादी का आने जाने का एक मात्र रास्ता है।आये दिन कोई ना कोई वाहन यंहा फंसता रहता है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामभवन वर्मा ने बताया कि कई बार विभाग के जेई,ठेकेदार व स्टेशन मास्टर से शिकायत की गयी।जिसपर पम्प से मौके पर पानी निकाल दिया जाता है परन्तु दुबारा फिर ना भरे इसके लिए कोई ठोस काम नही किया जाता है।उनकी व ग्रामीणों की मांग है कि विभाग आये दिन होने वाली इस परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए कदम उठाये
Related Articles
Comments
- No Comments...