(अयोध्या)अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला: जीएसटी और महंगाई पर जनता को धोखा देने का आरोप

  • 26-Sep-25 12:00 AM

लखनऊ 26 सितंबर (आरएनएस )। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर सख्त हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने दिखावे के लिए तैयार सामान पर जीएसटी घटा दी, लेकिन वही सामान बनाने के कच्चे माल पर जीएसटी बढ़ा दी। उन्होंने इसे भाजपा के जीएसटी गोलमाल और जनता के साथ धोखा करार दिया। श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से कारोबारियों को संकट झेलना पड़ रहा है और जनता बाजार में सस्ता माल नहीं पा रही, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों के संबंध भी प्रभावित हो रहे हैंइस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता श्री राजेंद्र चौधरी के आवास पर पहुंचे और उनका हालचाल जानकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मीडिया से बातचीत में उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की और कहा कि यह सरकार पूरी तरह से असफल है। श्री यादव ने आठ साल पहले लागू किए गए जीएसटी को लेकर कहा कि सरकार ने भारी टैक्स लगाकर महंगाई बढ़ाई और जनता की जेब काटी। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आठ साल बाद भी वस्तुएं कम कीमत पर उपलब्ध हो सकती हैं, फिर भी सरकार ने उन्हें महंगा क्यों रखा।श्री यादव ने बताया कि जीएसटी के इस तरह के असंगत अनुप्रयोग से व्यापारियों को समझ में नहीं आ रहा कि उन्हें कैसे मुनाफा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई कम करने और देश को खुशहाल बनाने के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया की दाम बांधों नीति अपनाई जानी चाहिएउन्होंने भाजपा सरकार की विदेश नीति की असफलता पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि लगातार बढ़ते टैरिफ से उद्योग और कारोबार प्रभावित हो रहे हैं। 50 फीसदी या सौ फीसदी टैरिफ लागू होने की स्थिति में व्यवसाय का क्या होगा, इस पर सरकार की कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है।श्री यादव ने स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून-व्यवस्था के मामलों में भाजपा सरकार को पूरी तरह फेल करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों की स्थिति खराब हो गई है और मरीज मजबूरी में निजी अस्पतालों की ओर बढ़ रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जंगली जानवरों के हमले बढ़ रहे हैं, जिससे नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है। बहराइच, सीतापुर, पीलीभीत समेत अन्य जिलों में भेडिय़ा, तेंदुआ, अजगर और सांड़ के हमले से लोग घायल हो रहे हैं और अपनी जान गवां रहे हैं। श्री यादव ने सवाल किया कि भाजपा सरकार इस स्थिति के लिए क्या करेगी या इसे अनदेखा करने का काम करेगी।अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि प्रदेश और देश की जनता अब भाजपा को बख्शने वाली नहीं है और भारी महंगाई, बेरोजगारी और अन्याय के कारण भाजपा का राजनीतिक सफाया निश्चित है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment