(अयोध्या)अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत की हुई वार्षिक प्रतिनिधि सभा
- 12-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 12 अक्टूबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत की वार्षिक प्रतिनिधि सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन सर्किट हाउस सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के उपाध्यक्ष, कैप्टन इंदल सिंह चंदेल शामिल हुए।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित उपस्थित रहे..कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष व लेफ्टिनेंट कर्नल वीरेंद्र सिंह तोमर ने की। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश पाठक के द्वारा किया गया।उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रांत का वार्षिक प्रतिनिधि सभा आयोजित की गईं और विभिन्न पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया और उनके कार्यों की सराहना की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य करना। परिषद की अवध प्रांत इकाई द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले महानुभावों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघ चालक प्रोफेसर विक्रम प्रसाद पांडे संरक्षक कैप्टन जेपी द्विवेदी कैप्टन अमरजीत सिंह कप्तान प्रदीप कुमार सिंह नायब सूबेदार सिद्धनाथ शर्मा सहित अनेक गांड मारने व्यक्ति प्रसिद्धरहे बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...