(अयोध्या)अज्ञात वाहन की टक्कर से आटो पल्टी, चालक की मौत
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस)। रौनाही थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर बाद जगनपुर के पास हाईवे पर फैजाबाद की ओर से आ रहे विक्रम आटो को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया।जिससे विक्रम पलट गया। नीचे दबे घायल चालक महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दरोगा उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र कल्प नाथ सिंह निवासी रायपुर थाना कैंट अयोध्या को पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। वहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।आटो में सवार तीन अन्य सवारियों को भी चोटें आयी।घटना के बाद मामूली चोट होने से मौके से अपने घरों को चले गए। पूछे जाने पर थाना प्रभारी रौनाही निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर मौके से विक्रम चालक गंभीर रूप से दवा मिला था जिसे जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेजा गया था अन्य यात्रियों की जानकारी नहीं मिल पाई कम चोट होने के कारण लगभग तीन लोग थे।जो अपने घरों को चले गए। आरोपी वाहन की तलाश करायी जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...