(अयोध्या)अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा एक ही सह खातेदार पर हडपने का आरोप

  • 21-Oct-24 12:00 AM

-डीएम कार्यालय पर धरने पर बैठा पीडि़त, भाकियू ने साथ देने का दिया आश्वासनअयोध्या 21 अक्टूबर (आरएनएस)। फैजाबाद- रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण में अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा एक ही सह खातेदार द्वारा हडपे जाने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष परिवार सहित धरने पर बैठे शत्रुघन यादव से भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य मिले और समस्या सुनकर समाधान होने तक साथ देने का ऐलान किया। जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने बताया कि दौलतपुर निवासी सहखातेदार ध्रुव दास द्वारा कई सह खातेदारों के मुआवजा की धनराशि को हड़पा गया था आंदोलन की धमकी देने के बाद ध्रुव दास द्वारा कुछ सहखातेदारों के खाते में धनराशि भेजी गई है परंतु मुआवजे की पूरी धनराशि को नहीं भेजी गई है जो कि निहायत गलत है जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि शत्रुघन यादव के हिस्से की मुआवजा धनराशि को शत्रुघन यादव को दिलाया जाए वरना शत्रुघ्न यादव के आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन सहभागिता करेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment