(अयोध्या)अधिवक्ता दिवस पर 26 बने महादानी
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
-राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन ने लगाया रक्तदान शिविरअयोध्या 3 दिसंबर (आरएनएस)। एचडीएफसी बैंक अयोध्या इकाई व राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन द्वारा अधिवक्ता दिवस के परिपेक्ष्य में आदर्श रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में किया गया जिसमें भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने ब्लड डोनेट कर महादानी बनें।रक्तदान का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पारस नाथ पांडेय ने रिबन काट कर किया। रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुऐ उन्होने कहा कि रक्तदाता धरा के प्रत्यक्ष भगवान है जो अपने रक्त से दूसरों को जीवनदान देते है। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने कहा कि अयोध्या जिले में किसी की मौत खून के अभाव में न हो संस्था का मुख्य उद्देश्य है और संस्था द्वारा करीब साढ़े छ: हजार मरीजों को ब्लड मुहैया कराया जा चुका है। सभी रक्तदाताओं को एचडीएफसी बैंक के कलस्टर हेड विनय राणा ने प्रमाणपत्र, अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी राजेश चौबे व संचालन अखण्ड प्रताप यादव ने किया। इस मौके पर शैल कुमारी द्वारा रक्तदान पर बनाई गई रंगोली खूब सराही गई। इस मौके पर उद्यमी प्रतीक भज्जा, अधिवक्ता आलोक सिंह, अधिवक्ता अखण्ड प्रताप यादव, मो जीशान रजा,अधिवक्ता प्रदीप गुप्ता, शशि रावत, मिन्हाज सुगरा, सुरेंद्र उपाध्याय, अमरेश मिश्र,इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष रत्ना जायसवाल , मो फरजान व अन्य गणमान्य उपस्थिति रहे। रक्तदान करने वालों में नितिन कुमार, मो मुन्नवर, जितेंद्र यादव, मनोज आहूजा, कुवर वीरेंद्र सिंह, मुकेश बर्मा, श्रीराम साहू, जितेंद्र सिंह, यदुनाथ चतुर्वेदी, तेजभान मिश्र, दीपक कुमार, सैय्यद मेहदी, अली हैदर, रतन लाल गुज्जर, संतोष सिंह, सोमिल जायसवाल, सार्थक सोनी , रोहिताश चंद राजू व लोग शमिल रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...