(अयोध्या)अधेड़ का पेड़ से लटकता मिला शव
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-पेड़ से लटका शव घटना के संदिग्ध होने की तरफ कर रहे थे इशारामिल्कीपुर-अयोध्या 8 अक्टूबर (आरएनएस )। नगर पंचायत कुमारगंज क्षेत्र अंतर्गत रतापुर गांव में मंगलवार शाम एक 45 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटकता शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अरविंद शर्मा पुत्र श्री राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के पुत्र मुन्ना ने बताया कि मंगलवार दोपहर को उनके पिता अरविंद शर्मा कहीं कथा में गए थे। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य कामाख्या दवा लेने के लिए बाहर गए थे। शाम करीब 7 बजे अरविंद घर लौटे। मुन्ना के अनुसार उनके पिता शराब पीने के आदती थे और उस दिन भी उन्होंने जमकर शराब पी थी। घर आने के बाद अरविंद ने परिजनों को बताया कि वे शौच के लिए जा रहे हैं। जब काफी समय तक अरविंद वापस नहीं लौटे, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान गांव के बाहर एक बाग में अरविंद का शव एक पेड़ की डाल से लटकता हुआ पाया गया। मृतक का घुटना जमीन को छू रहा था, परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना कुमारगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अरविंद शर्मा के तीन बेटे हैं। जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है। परिजनों और गांव वालों में इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर अरविंद ने यह कदम क्यों उठाया। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...