(अयोध्या)अपने उद्देश्य से कोसों दूर है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या,27 सितंबर (आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल में खोला गया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र अपने उद्देश्य से कोसों दूर है। यहां प्रधान मंत्री जन औषधि की दवाएं कम बाहर की जेनरिक पेटेंट दवाएं ज्यादा बेची जा रही हैं। इसकी पोल खुलने के बाद जाँच और कार्रवाई की मांग हो रही है।शनिवार को एक दवा एंटीबायोटिक इस केंद्र से एक प्रसूता को संचालक के सेल्समैन ने जबरन बेचने का काम किया तो विवाद खड़ा हो गया। जांच पड़ताल में केंद्र पर ज्यादातर दवाएं बाहर की जेनरिक और पेटेंट बेचने की बात सामने आयी।मुख्य चिकित्साधिकारी ने जांच और कार्यवाही की बात कही है। इस सीएचसी पर मंगलसी निवासी सावित्री पत्नी शिव सागर ने 19 सितंबर को आपरेशन से हुए प्रसव के बाद एक कन्या को जन्म दिया था। सप्ताह भर बाद अपना टांका कटाने आई तो सूखने के लिये केंद्र के जिम्मेदारों ने जो पर्चा प्रसूता को थमाया उसमें ज्यादातर दवाएं जेनरिक और पेटेंट रही जिसे लेने के लिए प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र पर भेजा गया। एक दवा सेफ्यूरोक्साइम एसेटिल टैबलेट जिसकी कीमत 585 रुपए दर्ज थी। सेल्समैन ने 25 परसेंट छूट पर देने की बात कही इसी बात को लेकर प्रसूता के परिजनों से विवाद हुआ।पड़ताल में पता चला दवा विक्रय केंद्र पर मनमानी दाम पर जेनरिक और पेटेंट दवाएं धड़ल्ले से बेची जा रही है। सब जानकर भी स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार मौन व्रत पर है। पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील कुमार बानियान ने बताया कि केंद्र प्रभारी के न रहने से यहां व्यवस्थाएं गड़बड़ा जाती है।जन औषधि केंद्र का मामला संज्ञान में आया है। गड़बड़ी मिली तो कार्यवाही तय है।
Related Articles
Comments
- No Comments...