(अयोध्या)अब तक कोई पूंछने नहीं आया, नाई खुद जायेगा बयान दर्ज कराने
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या4 अप्रैल (आरएनएस )।कथित रूप से अवसाद में आकर सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हुए पूर्व उप जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के कार्यालय कर्मचारी शिवम् यादव की मौत के मामले में चल रही जांच का आज आखिरी दिन है।वृहस्पतिवार तक केवल 4 लोगों के बयान सामने आए थे। घटना के प्रत्यक्षदर्शी और सिर के बाल बनाने वाले अहम गवाह नाई पैकाराम से अब तक गवाही लेने जांच अधिकारी की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। वह अब तक इंतजार ही कर रहा है।एसडीएम सोहावल कार्यालय में बतौर स्टोनो कुर्सी सम्हालने वाले सी आर पी एफ के पैराकमांडो रहे पिता के शहीद होने पर मृतक आश्रित के रूप में नौकरी करने वाले इस नव युवक कर्मी की 18 मार्च को एक सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। तत्कालीन एस डी एम अभिषेक सिंह पर कर्मी के उत्पीडऩ और मंगलवार के दिन सिर मुड़वाने का आरोप लगा कर बवाल खड़ा किया गया था। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने जांच एडीएम विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी अरुण मणि त्रिपाठी को सौंपी है। जिन्होंने जन साधारण से 5 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में आकर अपना बयान दर्ज कराने की अपील किया है। बाल बनाने के आरोपी सोहावल गांव निवासी नाई पैकाराम अब तक जांच अधिकारियों की प्रतीक्षा कर रहा है। जिससे कोई अब तक पूछताछ तक करने नहीं पहुंचा। शुक्रवार को इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर नाई ने बताया कि अब तक कोई पूछने नहीं आया। लेकिन अब मैं खुद शनिवार को अपनी गवाही रिकार्ड कराने जाऊंगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...