(अयोध्या)अयोध्याधाम डाकघर चौराहे का नाम बदलकर भरत चौक रखने की मांग

  • 07-Oct-25 12:00 AM

अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी द्वारा जिलों,शहरों,चौराहों व मार्गों के नाम परिवर्तित किए जाने का सिलसिला जारी है इसी तारतम्य में अयोध्याधाम के शास्त्री नगर में रामपथ पर सैकड़ों वर्षों से स्थित डाकघर चौराहे का नाम बदलकर भरत चौक किए जाने के साथ-साथ इस चौराहे का सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग अयोध्या नागरिक मंच ने गत दिनों महापौर गिरीश पति त्रिपाठी को दिए गए 21 सूत्री ज्ञापन में की है।अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक एस0 एन0 बागी, ठाकुर प्रसाद यादव,डा0 सुधाकर पाण्डेय,डा0 आनन्द उपाध्याय,राम सहाय तिवारी,ओंकार नाथ पांडेय, बृजेन्द्र श्रीवास्तव,आशीश पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने उक्त मांग करते हुए कहा है कि जब रामपथ के किनारे शास्त्रीनगर मुहल्ले में पचासों वर्षों से स्थित डाकघर सड़क चौड़ीकरण में पूरी तरह से समाप्त हो गया है तब इस चौराहे का नाम डाकघर चौराहा बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। अब श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों में इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। अयोध्या नागरिक मंच ने महापौर से इस चौराहे का नाम बदलकर भरत चौक रखने की घोषणा करने व इसका बोर्ड एक माह के भीतर चौराहे पर लगवाने की मांग की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment