(अयोध्या)अयोध्या को विकसित बनाने के लिए आज मंथन करेंगे पार्षद
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-महापौर की अध्यक्षता में आयोजित होगी एक दिवसीय गोष्ठीअयोध्या 8 अक्टूबर (आरएनएस )। समृद्धि का शताब्दी पर्व के तहत विकसित उत्तर प्रदेश बनाने की कडी में अयोध्या को विकसित बनाने के लिए पार्षद गण आज मंथन करेंगे। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में नौ अक्टूबर को दोपहर 12 बजे एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग की मौजूदगी होगी।नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि समृद्धि का शताब्दी पर्व के तहत 2047 तक उत्तर प्रदेश का विकसित बनाने में अयोध्या भी अपनी भूमिका निभाएगी। इसके तहत नगर आयुक्त श्री जयेंद्र कुमार के संयोजन में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...