(अयोध्या)अयोध्या नागरिक मंच ने महापौर को सौंपा 21 सूत्रीय ज्ञापन
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 28 सितंबर (आरएनएस ) अयोध्या नागरिक मंच का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम अयोध्या के महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी से उनके नयाघाट स्थित आवास पर मुलाकात करके उन्हें अयोध्या नगरी के विभिन्न क्षेत्रों की जन समस्याओं से संबंधित 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और उनसे जनसमस्याओं का निराकरण एक माह के भीतर कराने का अनुरोध किया। ज्ञापन में हनुमान कुण्ड वार्ड स्थित बड़ी छावनी मंदिर के मुख्य द्वार से रविदास मंदिर की ओर आने वाली सड़क पर एक साल से भर रहे गन्दे पानी की निकासी कराने,सड़क पर सिविल लाइन डलवाने और सड़क को ऊंची कराने की मांग के साथ-साथ अयोध्या नगरी के लक्ष्मणघाट वार्ड, छोटी देवकाली वार्ड, रामकोट वार्ड, मणिराम दास छावनी वार्ड सहित अन्य क्षेत्रों की दुर्दशाग्रस्त सभी सड़कों को सही कराने ,रामपथ पर नयाघाट से सहादतगंज तक सीधे ई-रिक्शा, ऑटो-रिक्शा,आस्था रथ,रामरथ व इलेक्ट्रॉनिक बसों सहित सभी वाहनों को बेरोकटोक आने-जाने की अनुमति दिलाने,महाराजा इंटर कॉलेज के पीछे मैदान में प्रकाश हेतु बड़ा हाईमास्ट लगवाने,बेगमपुरा क्षेत्र में नवनिर्मित नलकूप को शीघ्रातिशीघ्र चालू कराने, रामकोट क्षेत्र में बने अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर(प्रेस क्लब) में पत्रकारों व इस मार्ग से गुजरने वाले श्रद्धालुओं के पीने के लिए वाटर कूलर लगवाने,रामपथ पर स्थित पुराने डाकघर चौराहे का नाम भारत चौक रखने के साथ-साथ इस चौराहे का सौन्दर्यीकरण कराने व वाहनों की गति नियंत्रित करने हेतु स्पीड ब्रेकर बनवाने के अतिरिक्त अयोध्या नगरी के रामघाट अहिराना, पुरानाथाना, सप्तसागर कालोनी,सुसहटिया सही अन्य मुहल्लों में नगर निगम के जर्जर सार्वजनिक शौचायलयों को फिर से बनवाने, कनक भवन मंदिर जाने वाली सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराने ,राजगोपाल मंदिर के बगल मीरापुर जाने वाले मार्ग पर भगवान चित्रगुप्त द्वार व प्रमोदवन तिराहे पर स्वामी पागलदास स्मृति द्वार बनवाने, रायगंज रेलवे स्टेशन रोड के आसपास 2 वर्षों से बाधित पर पेयजलापूर्ति व्यवस्था फिर से बहाल करने के अतिरिक्त अयोध्या नगरी में एक भव्य विशाल भूभाग पर मेला नियंत्रण कक्ष बनवाने जैसी तमाम मांगे शामिल हैं। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक सम्पूर्णानन्द बाजपेई बागी ,ओंकार नाथ पाण्डेय,रामसहाय तिवारी, बृजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, आचार्य स्कन्ध दास, अनूप श्रीवास्तव,विक्रम वर्मा, सुनील कुमार, विकास,अम्बरीष गुप्ता,मानस सोनकर , रितेश सिंह, संजय गुप्ता, विकास यादव संजीव गुप्ता सहित अन्य लोग सम्मिलित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...