(अयोध्या)अयोध्या विधायक ने विसर्जन स्थल निर्मली कुंड का किया निरीक्षण

  • 08-Oct-24 12:00 AM

-समिति पदाधिकारियों ने विसर्जन घाट को डेढ़ सौ मीटर चौड़ा बनाने व पर्याप्त मात्रा में सरयू का जल उपलब्ध कराने की किया मांगअयोध्या 8 अक्टूबर (आरएनएस )। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सिंचाई विभाग के एक्सियन पारसनाथ के साथ में विसर्जन स्थल निर्मली कुंड का निरीक्षण किया। नगर विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या में रोजाना एक लाख से ऊपर श्रद्धालु प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए आ रहे हैं और निश्चित रूप से वह लोग निर्मली कुंड पर विसर्जन देखने के लिए भी आएंगे। यहां पर जो भी व्यवस्था हो वह ऐसी हो कि विसर्जन करने वाले समितियां को कोई परेशानी ना हो,और इसके साथ जो लोग विसर्जन देखने आते हैं उनको भी अच्छी व्यवस्था मिल सके। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि विसर्जन घाट पर पानी की समस्या को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था। इसी संबंध में नगर विधायक से भी केंद्रीय समिति के पदाधिकारी मिले थे और विधायक आज निरीक्षण करने विसर्जन स्थल निर्मल पहुंचे हैं। केंद्रीय समिति की मांग है कि विसर्जन घाट को डेढ़ सौ मीटर चौड़ा बनाया जाए तथा वहां पर पर्याप्त मात्रा में सरयू का जल उपलब्ध रहे जिससे विसर्जन करने में किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। निरीक्षण करने वालो में प्रमुख रूप से जे एन चतुर्वेदी, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय समिति के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्रों के केंद्रीय समिति के पदाधिकारी एकत्रित हुए जहां पर ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित समस्याओं और विषयों पर चर्चा किया गया। ग्रामीण क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्या विद्युत आपूर्ति और विसर्जन घाट में जल की उपलब्धता से संबंधित है। जिला प्रशासन से मांग किया गया था कि समय रहते हैं सभी समस्याओं का निराकरण कराया जाए किंतु अभी तक कोई संतोषजनक कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी ध्रुव गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्थानों पर मां भगवती का पूजन अर्चन प्रारंभ है। भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे है लेकिन प्रशासन की तरफ से सफाई व्यवस्था विद्युत आपूर्ति तथा अन्य सुविधाएं जिस प्रकार से मांग किया गया था उसे अनुपात में प्राप्त नहीं हो रही है। बैठक में रुदौली के अध्यक्ष अनिल मिश्र,गोसाईगंज के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, पूराबाजार के अध्यक्ष प्रमोद सोनी, भदरसा के अध्यक्ष भगवती प्रसाद दयालु, सोहावल के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, चौरे बाजार के अध्यक्ष अशोक अग्रहरि, बीकापुर के अध्यक्ष अशोक गुप्ता और कुमारगंज के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को लेकर विस्तार से अपनी बात रखी और जिला प्रशासन से मांग किया कि ग्रामीण क्षेत्र की सभी समस्याओं को अभिलंब दूर किया जाए। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष अन्य पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रानी बाजार बरुण कुचेरा बाजार मिल्कीपुर और कुमारगंज में स्थित प्रतिमा पंडालों का निरीक्षण किया तथा उनसे संबंधित समस्याओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके उनके त्वरित निस्तारण हेतु आग्रह किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment