(अयोध्या)अहिल्याबाई होलकर छात्रावास में डांडिया नाइट्स का आयोजन

  • 28-Sep-25 12:00 AM

अयोध्या 28 सितंबर (आरएनएस ) अवध विश्वविद्यालय के अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास में शुक्रवार शाम को नवरात्रि के अवसर पर डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया। नवरात्रि की शाम हुए इस आयोजन में कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह के साथ कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। डांडिया नाइट्स का संचालन छात्रावास की छात्रा अर्पिता सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति व अन्य अतिथियों ने माता रानी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कुलपति ने शक्ति पर्व के इस आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। छात्राओं द्वारा देवी मां का भजन गाकर स्तुति की गई। इस दौरान दिव्यांशी और वेदिका ने शानदार प्रस्तुति किया । इसके साथ आयुषी और आंचल ने राम भजन की मनमोहक प्रस्तुति से शाम को और शानदार बना दिया। इस अवसर पर विदुषी ,निकिता, रिया और प्रिया द्वारा एक सामूहिक डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस शुभ अवसर पर छात्राओं के साथ छात्रावास की वार्डन डॉ. गीतिका श्रीवास्तव और सुपरीटेंडेंट डॉ स्वाति सिंह, छात्रावास के स्टाफ चंद्रावती, रंजना चौधरी, काजल गुप्ता और गीता देवी आदि मौजूद रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment