(अयोध्या)आईजी ने दुर्गापूजा महोत्सव के लिए किया रूट मार्च
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-दुर्गा पंडालों का निरीक्षण व सुरक्षा व्यवस्थाओं की किया समीक्षाअयोध्या 29 सितंबर (आरएनएस ) आईजी प्रवीण कुमार ने दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और रूट मार्च किया। उन्होंने सिविल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ शहर के मिश्रित इलाकों में मार्च किया और आम जनता को सुरक्षा का एहसास कराया। आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के माध्यम से लगातार निगरानी की जाएगी और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और प्रत्येक मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा जीआईसी मैदान से गुप्तार घाट के निर्मली कुंड तक जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन त्योहार को लेकर पूरी तरह अलर्ट हैं और सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठकें आयोजित की गई हैं। आईजी ने दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया और विद्युत तथा अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने आयोजकों और श्रद्धालुओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...