(अयोध्या)आदियोगी झांकी दर्शन के लिए लग रही श्रद्धांलुओं की भीड़

  • 28-Sep-25 12:00 AM

अयोध्या 28 सितंबर (आरएनएस )। माता के जयकारों के साथ नवरात्रि उत्सव प्रारम्भ हो गया । श्री राम जानकी मंदिर फतेहगंज में शारदिया दुर्गा पूजा महोत्सव में आदियोगी की भव्य झांकी सजायी गई है। नवयुवक क्रांतिकारी संघ सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में होने वाले श्री श्री शारदीय दुर्गा पूजा महोत्सव का यह 53वा वर्ष है । संघ के अध्यक्ष नीलकमल अग्रवाल ने बताया कि इस बार तमिलनाडु के शहर कोयंबटूर स्थित आदियोगी की तर्ज पर विशालकाय प्रतिमा की झांकी सजाई गयी है । श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए हांटेड हाउस भी बनाया गया है । दर्शन के लिए महिला एवं पुरुष की अलग -अलग पंक्तिया लगेंगी । ट्रस्ट के वरिष्ठ अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष आग्रहरी, महामंत्री अभय रावत, कोषाध्यक्ष अमन अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष रोहित संरक्षक मनमोहन जायसवाल,नीरज सिंघल,अशोक अग्रवाल, जुगुल किशोर जायसवाल,संजय मित्तल, अखिल, राजेश यादव, राजेश बंसल, निक्की,बिन्नू गुप्ता,अरविन्द अग्रवाल, रितेश,राजू चाचा पार्षद,कुश मित्तल, नमन, रिक्की, गोलू, चन्दन मिश्रा,प्रांशु मिश्रा, प्रवीन गर्ग,आशीष गौड़, सत्यम,अनिल, दिनेश जैन, वाशु डालमिया, विनायक सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता दुर्गा पूजा महोत्सव में दिन-रात लगे है ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment