(अयोध्या)आनंद यादव अध्यक्ष, निशा मिश्रा उपाध्यक्ष व नीरज सिंह चुने गए मंत्री

  • 09-Oct-25 12:00 AM

-यूपी एजुकेशनल मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का हुआ द्विवार्षिक अधिवेशनअयोध्या 9 अक्टूबर (आरएनएस )। यूपीएजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन शाखा अयोध्या का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन सहायक शिक्षा निदेशक अयोध्या के कार्यालय सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ ओमप्रकाश गुप्ता उप शिक्षा निदेशक शामिल हुए तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश त्रिपाठी मंडलीय उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं,उप निरीक्षक उर्दू प्रमोद कुमार तिवारी एवं जनपद के माध्यमिक शिक्षा के मुखिया डॉक्टर पवन कुमार तिवारी जिला विद्यालय निरीक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में पदाधिकारीयों का चुनाव भी किया गया जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में डेनियल भारती, चुनाव अधिकारी के रूप में सूर्यभान सिंह एवं सालिकराम तथा संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी अजय कुमार शुक्ला शामिल हुए। जिसमें चुनाव, नामांकन,नामांकन वापसी एवं चुनाव में निर्विरोध रूप से चुने हुए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई जिसमें विजयी पदाधिकारियों में जनपदीय अध्यक्ष के पद पर आनंद यादव जनपदीय उपाध्यक्ष के पद पर निशा मिश्रा जनपदीय मंत्री के पद पर नीरज सिंह जनपदीय कोषाध्यक्ष के पद पर सागर यादव एवं जनपदीय ऑडिटर के पद पर दिनेश कुमार को चुना गया। तो वही हरि कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए युवाओं को जोडऩे का प्रयास किया जाएगा संगठन में किसी भी पदाधिकारी को कोई भी दिक्कत आती है तो उनकी बात आसानी से अधिकारियों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारी के सुख-दुख में सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। अंत में कार्यक्रम के संयोजक हरिवंश वर्मा पूर्व मंत्री प्रदीप कुमार के द्वारा सभी साथियों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment