(अयोध्या)आरएसएस के शताब्दी वर्ष पर होने वाले विजय उत्सव का बांटा आमंत्रण पत्र

  • 28-Sep-25 12:00 AM

अयोध्या 28 सितंबर (आरएनएस )राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामलला नगर एवं अशोक सिंहल नगर अयोध्या द्वारा विजयदशमी उत्सव आश्विन शुक्ल दशमी गुरुवार 2 अक्टूबर 2025 को प्रात: 8 बजे राम कथा पार्क में आयोजित किया गया है कार्यक्रम की अध्यक्षता संत रवीद्रकीर्ति स्वामी अध्यक्ष एवं पीठाधीश- भगवान श्री ऋषभदेव जन्मभूमि दिगंबर जैन तीर्थ बड़ी मूर्ति अयोध्या एवं मुख्य अतिथि दत्तात्रेय होस बोले (सरकार्यवाह ) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मौजूद रहेंगे हम सभी को उनका बौद्धिक भी प्राप्त होगा उसके पश्चात पद संचलन भी ें निकला जाएगा इस निमित्त विवेकानंद नगर के स्वयंसेवकों द्वारा रिकाबगंज बस्ती में संपर्क करके आमंत्रण पत्र दिया गया और कार्यक्रम में आने का आग्रह किया गया, प्रतिष्ठित व्यवसायी शरद कपूर होटल शाने अवध, मिष्ठान विक्रेता लक्ष्मी स्वीट हाउस, मोहन स्वीट हाउस, हनुमान घड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी राम जी मिश्रा, बाबा एजेंसी, गोयल एंपोरियम, कपड़ा व्यवसायी वंदना रेडीमेड, सरस्वती स्टेशनरी, व्यवसाय मुकेश रस्तोगी ,व्यवसायी सतनाम सिंह ,व्यवसायी सुखदेव मनवानी, एवं अन्य लोगों से भेंट कर विजय उसका कार्यक्रम में आने का आग्रह किया गया आमंत्रण पत्र देने वालों में प्रमुख रूप से अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर के बस्ती प्रमुख राजीव शुक्ला, विवेकानंद नगर के बौद्धिक प्रमुख रतन राजपाल, करिअप्पा नगर के प्रचार प्रमुख दिनेश जायसवाल मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment