(अयोध्या)आरपीआई ने चंद्रशेखर रावण के आई लव यू मोहम्मदÓ बयान पर जताई कड़ी आपत्ति
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस )। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण द्वारा अस्तित्व बचाओ, भाईचारा बनाओÓ कार्यक्रम में आई लव यू मोहम्मद बयान देने पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले), उत्तर प्रदेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश महामंत्री और मुरादाबाद मंडल प्रभारी सलीम मलिक ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद केवल मुस्लिम समुदाय को भड़काने और अपनी वोट बैंक राजनीति चमकाने का प्रयास कर रहे हैं।सलीम मलिक ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर रावण मुस्लिम युवाओं को उकसाकर मुकदमों में फंसवाते हैं और जब हालात बिगड़ते हैं तो वे स्वयं सुरक्षित स्थान पर चले जाते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि मुस्लिम युवाओं की जिंदगी बर्बाद होती है, जबकि चंद्रशेखर अपनी राजनीतिक गतिविधियों को आगे बढ़ाते रहते हैं।आरपीआई नेता ने सवाल उठाया कि क्या चंद्रशेखर आज़ाद ने कभी मुस्लिम समुदाय की पढ़ाई, रोजगार, स्वास्थ्य या अधिकारों की दिशा में कोई ठोस काम किया है। उनके अनुसार, केवल वोट पाने के लिए भड़काऊ बयान देना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि मुस्लिम समाज के साथ विश्वासघात भी है।सलीम मलिक ने याद दिलाया कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश को भाईचारा और समानता का मार्ग दिखाया, लेकिन चंद्रशेखर आज़ाद उस मार्ग से भटककर समाज को तोडऩे और नफऱत फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि असली लड़ाई शिक्षा, रोजगार और सामाजिक न्याय की है, न कि धार्मिक उन्माद फैलाकर सस्ती लोकप्रियता बटोरने की।उन्होंने यह भी बताया कि आरपीआई (आठवले) हमेशा समाज को जोडऩे, भाईचारा बनाए रखने और मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिए काम कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास आठवले और प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता के मार्गदर्शन में पार्टी उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के अधिकारों और जीवन स्तर को ऊँचा उठाने की दिशा में लगातार संघर्षरत है।इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है और यह मुस्लिम समुदाय के हित और सामाजिक न्याय की दिशा में आरपीआई की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...